
01 सितम्बर 2009 इंडो-एशियन न्यूज सर्विसलंदन। अनेक
मारधाड़ तथा दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाली मनोरंजक फिल्मों में काम कर चुके हिन्दी सिनेमा के सितारे
अक्षय कुमार इस तरह के किरदारों से ऊब गए हैं। अब वह कुछ रोमांटिक फिल्में करना चाहते हैं।पढ़ें:
बीमार दीपिका की देखभाल कर रहे हैं अक्षय सीएनएन चैनल के कार्यक्रम ‘द स्क्रिनिंग रूम एक्स्ट्रा’ में मायलीन क्लास को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि, "मैं और रोमांस चाहता हूं। वास्तव में, मैं मारधाड़ और हास्य फिल्मों से ऊब गया हूं। हां, अब मैं कुछ रोमांटिक फिल्में करना चाहता हूं और मैं आगे यही करने जा रहा हूं।"यद्यपि उनके प्रशंसकों ने उनकी ‘खिलाड़ी’, ‘मोहरा’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी मारधाड़ फिल्मों और ‘हेरा फेरी’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी हास्य फिल्मों को खूब पसंद किया है।"पढ़ें:
अक्षय अब सोनम के साथ इश्क लड़ाएंगे मैं अब तक कई हास्य फिल्में कर चुका हूं और मैं नहीं जानता। कभी-कभी कोई अभिनेता इस बात को लेकर बहुत संवेदनशील होता है कि वह क्या कर रहा है और आगे वह क्या करना चाहता है। मैं जानता हूं कि हास्य मेरे बहुत काम आई है।"1991 में हिन्दी सिनेमा में कदम रखने वाले अभिनेता का कहना है कि, "पहले जब मैं मारधाड़ फिल्में करता था, हास्य के विषय में बिल्कुल भी नहीं सोचता था। बाद में मैंने ऐसी फिल्में कीं और उनमें मुझे काफी हद तक सफलता भी मिली। मैंने पूरी तरह रोमांटिक फिल्म कभी नहीं की। आठ साल पहले मैंने ‘धड़कन’ में काम किया था। लेकिन अब फिर मैं कम से कम दो या तीन रोमांटिक फिल्में करना चाहता हूं।" पढ़ें:
मैं हॉलीवुड क्यों जाऊं- अक्षय कुमार
No comments:
Post a Comment