
हैदराबाद। हो सकता है कि आप का जनरल नॉलेज इस बात की तस्दीक न करे, लेकिन आंध्र प्रदेश के कुछ अधिकारियों का जनरल नॉलेज यही कहता है कि महात्मा गांधी के पिता का नाम है नाथूराम गोडसे।
हैदराबाद के पास चितूर जिले में एक ऐसे राशन कार्ड के बारे में पता चला है जो महात्मा गांधी के नाम पर बनाया गया है। इस राशन कार्ड में बाकायदा महात्मा गांधी की फोटो भी लगाई गई है। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि इसमें महात्मा गांधी के पिता का नाम लिखा गया है नाथूराम गोडसे। और तो और, इसमें गांधी जी की उम्र 65 वर्ष बताई गई है। घर का पता 15-46541 गांधी स्ट्रीट, गांधी रोड लिखा गया है। यह पता वहां कि एक उचित मूल्य की दुकान का है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फर्जी राशन कार्डों के बारे में पता लगाने के लिए चितूर जिले में अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान जब अधिकारियों ने महात्मा गांधी के नाम से बनाए गए इस राशन कार्ड को देखा तो वे हक्के-बक्के रह गए। यह राशन कार्ड चितूर जिले के रामचंद्रपुरम मंडल के चित्तागुंटा गांव में जारी किया गया था। जिलाधिकारी वी शेषाद्री ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन कर दिया है। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
nice news...
ReplyDeleteOH ITS REAL NEWS....IT WAS GREAT..
ReplyDelete