Saturday, January 16, 2010

अक्षय के स्‍टंट पर पानी फिरा


16 सितम्‍बर 2009 इंडो-एशियन न्यूज सर्विससुभाष के. झामुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा रियलिटी कार्यक्रम ‘फियर फैक्टर 2’ के लिए सभी महिला प्रतिभागियों के साथ विस्फोटक स्टंट की योजना निर्थक साबिक हो गई है। सोमवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश के बाद मुकेश मिल का वह पूरा छज्जा टूट कर बह गया, जहां से अक्षय 30 फीट गहरी खाई में कूदने का स्टंट करने वाले थे।

No comments:

Post a Comment