Friday, January 15, 2010

लेडी डॉक्टर के इश्क ने पहुंचाया जेल


इंदौर/एमपी. एक अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज कराने गए एक मरीज का मर्ज तब और बढ़ गया जब उसने वहां पर एक खूबसूरत लेडी डॉक्टर को देख लिया। लेकिन युवक की नादानी के कारण उसे हवालात की हवा खानी पड़ गई। मामला इंदौर के बाणगंगा इलाके का है।
12 नवंबर को एक डॉक्टर पिता ने पुलिस में शिकायत की कि उनकी बेटी रागिनी (बदला हुआ नाम) पेशे से डॉक्टर है। उसके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से मिस कॉल और एसएमएस भेज कर कोई उसे परेशान कर रहा है। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पता चला कि एक नंबर टीकमगढ़ तथा दूसरा इंदौर के मुखर्जीनगर का है। टीम ने मुखर्जीनगर के पते पर दबिश दी तो पता चला कि सिम अजित यादव के नाम थी।
पुलिस ने जब अजीत यादव से पूछताछ की तो पता चला सिम कार्ड उसका जरूर है लेकिन एक माह पहले वह गुम हो गया था। पुलिस ने और सख्ती की तो उसने बताया टीकमगढ़ निवासी महेंद्र पिता जुगलकिशोर राजपूत (20) उसका दोस्त है। वह इंदौर में रहता है और उसका घर में आना-जाना लगा रहता है। बुधवार को महेंद्र को पकड़ा गया तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में महेंद्र ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में बुखार का इलाज कराने गया था लेकिन वहां पर लेडी डॉक्टर को देख कर उसे इश्क हो गया। इसलिए वह लेडी डॉक्टर को एसएमएस और मिस क़ॉल किया करता था।

No comments:

Post a Comment