
जरा बताईये एक आलू की अधिकतम कीमत क्या हो सकती है? हां भई मात्र एक आलू की चाहे कितनी भी महंगा हो एक आलू ज्यादा से ज्यादा ५ से १० रुपये के अंदर आ ही जायेगा। अमेरिका के ओहियो में रहनेवाले जिम और डेनिस बोर्ट के पास जो आलू है उसकी कीमत एक हजार डालर यानी करीब ५० हजार रुपए है। इस आलू के बेशकीमती होने की वजह से उसमें जीसस क्राईस्ट के क्रास का उभरा होना है। बोर्ट दंपती को यह आलू क्रिसमस के दिन मिला था। यही नही छह दिन बाद नए साल के मौके पर बोर्ट दंपति को ओयावा में पुन: इसी तरह का दूसरा आलू मिला। दंपति ने इन दोनों आलूओं को ईबे नीलामी वेबसाईट पर डाल दिया है। ओय गाड तुस्सी ग्रेट हो।
No comments:
Post a Comment