16 जून को ऑनलाइन कवि सम्मेलन
16 जून को हिंदी के प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक चक्रधर के संचालन में एक ऑनलाइन हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में दुनिया भर के लगभग 100 हिंदी कवियों व साहित्यकारों के हिस्सा लेने की आशा है।
होशंगाबाद ई-लायब्रेरी के संयोजन में स्काईपी (Skype) के जरिये यह ऑनलाइन कवि सम्मेलन सम्पन्न होगा। इस अवसर पर अशोक चक्रधर विश्व हिंदी सम्मेलन पर एक आलेख भी प्रस्तुत करेंगे जिसे वेब पर देखा जा सकेगा और इससे सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे जा सकेंगे।
इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन का उद्देश्य विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग न ले सकने वाले लोगों को सम्मेलन की जानकारी उपलब्ध करवाना और सम्मेलन के लिए माहौल तैयार करना है। कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग निम्न साइट पर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:http://www.hindiseekho.org/8vhs/8vhs16.htm
‘हिंदी सीखो’ वेबसाइट का संचालन होशंगाबाद ई-लायब्रेरी करती है।
कुछ समय पूर्व सृजनगाथा के संपादक जयप्रकाश मानस ने इसी प्रकार के एक कवि सम्मेलन का सफल मंचन किया था जिसकी काफी सराहना की गई थी।
वेबदुनिया अब यूनिकोड में
विश्व के पहले हिंदी पोर्टल के रूप में अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाली वेबदुनिया, अब 9 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और वो भी यूनिकोड में। हिंदी, तमिल, तेलुगु, और मलयालम के बाद अब कन्नड़, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बांग्ला को भी वेबदुनिया ने अपने भाषा परिवार में जोड़ लिया है। वेबदुनिया विश्व का पहला ऐसा पोर्टल बन गया है, जो एक साथ 9 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
मानस को माता सुंदरी फाउंडेशन, उदीयमान प्रतिभा सम्मान
पिछले 10 वर्षों से युवा रचनाकारों को दिया जाने वाला साहित्य का माता सुंदरी फाउंडेशन, उदीयमान प्रतिभा सम्मान 2007 ललित निबंधकार, युवा आलोचक एवं सृजनगाथा के संपादक जयप्रकाश मानस को दिया गया है। गत 23 अप्रैल को राजधानी में आयोजित समारोह में विवेकानंद आश्रम ट्रस्ट के सचिव स्वामी आत्मानंद के करकमलों से प्रदान किया गया। मानस को पुरस्कार स्वरूप 5000 रुपये, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया। इस समारोह में हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक व संडे आब्जर्वर के पूर्व संपादक रमेश नैयर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
Thursday, January 14, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment