
वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर सहित सभी विवादित मसलों को सुलझाने में एक बार फिर मध्यस्थता की वकालत करते हुये अमेरिका से मदद की गुहार लगाई है।अमेरिकी समाचार पत्र “द न्यूयार्क टाइम्स” में प्रकाशित हुये लेख में जरदारी ने कश्मीर मसले को पश्चिम एशिया की समस्या से जोडते हुये कहा कि अमेरिका निष्पक्ष रवैय्या अपनाये तथा भारत और पाकिस्तान के बीच लंबित मसले को सुलझाने में मध्यस्थता करे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत दक्षिण एशिया को अस्थिर करने का काम कर रहा है।जरदारी ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत के प्रति अपनाई जा रही नीतियों को लेकर उनके देश में काफी अविश्वास का माहौल है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर मसले का समाधान नहीं होने से पाकिस्तान चिंतित है। जिस प्रकार इजरायल और फलस्तीन के मसले का समाधान फलस्तीनी लोगों को शामिल किये बिना नहीं हो सकता उसी तरह कश्मीर मसले का समाधान निकाले बिना दक्षिण एशिया में स्थाई शांति स्थापित नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ मिलकर वह पाकिस्तान से आतंकवादियों का सफाया करने के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ चल रही लडाई में भारी कीमत चुकाई है।
No comments:
Post a Comment