
धार. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की शुक्रवार को मांडू यात्रा के दौरान उनका हेलिकॉप्टर एक किसान की जमीन पर उतरेगा। प्रशासन ने हेलिपैड बनाने के लिए न सिर्फ दो हेक्टेयर जमीन ली है, बल्कि किसान का घर भी तोड़ डाला है।
प्रशासन ने किसान के प्रति हमदर्दी जताते हुए उसे मकान बनाकर देने का वादा किया है, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि तब तक वह अपने परिवार को कहां रखेगा। किसान उमराव के पास तीन हेक्टेयर से अधिक जमीन है। इसी पर २क् बाय ४क् का मकान बना था, जिसे तोड़ दिया गया है। उमराव का कहना है, ‘सरकार की कौन सरकार। उनका मन आया तो घर तोड़ दिया’।
प्रशासन ने किसान के प्रति हमदर्दी जताते हुए उसे मकान बनाकर देने का वादा किया है, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि तब तक वह अपने परिवार को कहां रखेगा। किसान उमराव के पास तीन हेक्टेयर से अधिक जमीन है। इसी पर २क् बाय ४क् का मकान बना था, जिसे तोड़ दिया गया है। उमराव का कहना है, ‘सरकार की कौन सरकार। उनका मन आया तो घर तोड़ दिया’।
bahut galat baat hai ye...
ReplyDeleteWow Great Post You can also check out mine post Shilpa Shetty Age
ReplyDelete